Armaan Shayari _अरमान शायरी
1.दिल में उम्मीद की समां जला रखी है हमने अपनी अलग दुनिया बसा रखी है इस उम्मीद के साथ की आएंगे वो कभी हमने हर राह पर अपनी पलकें बिछा रखी है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.आरजू ये है की उनकी हर नजर देखा करे वो ही अपने सामने हो हम जिधर देखा करे एक तरफ हो सारी दुनिया एक तरफ तेरी सूरत हो हम तुझे दुनिया से होकर बेखबर देखा करे
………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.हमारी हर ख़ुशी का एहसास तुम्हारा हो तुम्हारे हर गम का दर्द हमारा हो मर भी जाये तो हमें कोई गम नहीं बस आखिरी वक़्त साथ तुम्हारा हो
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
1.कभी कभी हमें भी यूँ ही याद कर लिया करो हमारी तस्वीर भी देख कर उसे चुम लिया करो माना की तुम्हें कमी नहीं है किसी चीज की फिर भी कभी हमें अपनी दुआ में मांग लिया करो
2.काश तुम मुझे एक खत लिख देते मुझमे क्या क्या थी कमी ये तो बता देते तड़पते दिल से मेरे तुमने नफरत क्यों की नफ़रत की ही मुझे कोई वजह तो बता देते
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.तुम्हारी पसंद हमारी चाहत बन जाये तुम्हारी मुस्कराहट दिल की राहत बन जाये खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको की आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये
2.लेकर आना उसे मेरे जनाजे में एक आखिरी हसीन मुलाकात तो होगी मेरे जिस्म में बेशक जान ना हो मगर मेरी जान मेरे जिस्म के पास तो होगी
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.तेरे हर गम को अपनी रूह में उतार लूँ जिंदगी अपनी तेरी चाहत में सवाँर लूँ मुलाकात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी सारी उम्र बस एक मुलाकात में गुजार लूँ
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.ऐ काश कहीं कुदरत का ये निज़ाम हुआ करे तुझे देखने के सिवा ना मुझे कोई काम हुआ करे
2.खुदा बुरी नजर से बचाये आपको चाँद सितारों से सजाये आपको गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ खुदा जिंदगी में इतना हँसाये आपको
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.कितना दिलकश मंजर हो जब हम क़यामत के दिन करें शिकवा तेरी बेवफाई का और तुम लग के गले से मेरे धीरे से कहो चुप रहो खुदा के लिए
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.तुझसे मिला नहीं मगर चाहता हूँ मैं तू हमसफ़र हो और कहीं का सफर ना हो
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.तमन्ना है मेरी की आपकी आरज़ू बन जाऊँ आपकी आँख का तारा ना सही आपकी आँख का आंसू बन जाऊँ मैं आपकी जिंदगी की ख़ुशी बनू या ना बन सकूँ आपके गम में आपका सहारा बन जाऊँ
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.काश कोई मिले इस तरह की फिर कभी जुदा ना हो वो समझे मेरे मिज़ाज़ को और कभी खफा ना हो अपने एहसास से बाँट ले सारी तन्हाई मेरी इतना प्यार दे जो पहले कभी किसी ने दिया ना हो
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.मेरी नजरो को आज भी तलाश है तेरी बिना आपके ख़ुशी भी उदास है मेरी खुदा से माँगा है तो सिर्फ इतना की मरने से पहले आपसे मुलाकात हो मेरी
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.अजनबी थी बातें सभी उसके प्यार की नहीं थी खबर एक दिन क़यामत जरूर होगी करते रहे फरियाद उस खुदा से ऐ सनम मिलेगा तू मुझे खुदा की रहमत जरूर होगी
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
1.गम ना हो वहां जहाँ हो अफ़साना आपका खुशियां ढूंढती रहे आशियाना आपका वो वक़्त ही ना आए जब आप उदास हो ये दुनिया भुला ना सके मुस्कुराना आपका
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.बस इतनी सी गुजारिश है मोहब्बत में मेरे मौला मुझे नाकाम होने से ज़रा पहले उठा लेना
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.मर कर भी उसको देखते रहने के शौक में आँखे किसी को अपनी अमानत में दे गए
2.मुझे भी याद रखना जो लिखो कभी तारीख वफ़ा की मैंने भी लुटाया है मोहब्बत में सुकून अपना
3.वक़्त एक पल को जो रुक जाये तो एहसान इसका चंद यादे मेरे दिल में से गुजरना चाहे
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.इस कदर प्यार से ना देख मुझे फिर तमन्ना जवान ना हो जाये
2.कितना दिलकश मंजर हो जब हम क़यामत के दिन करे शिकवा तेरी बेवफाई का और तुम लग के गले से मेरे धीरे से कहो चुप रहो खुदा के लिए
……………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.सिर्फ एक बार अपने होंठो से मुझे अपना कह दो फिर महफ़िल में रक़ीबों का तमाशा देखो
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.ये जो है हुक्म मेरे पास ना आये कोई इस लिए रूठ रहे है की मनाये कोई ताक में है निगाह-ऐ-शौक खुदा खैर करे सामने से मेरे बचता हुआ जाये कोई
2.दीदार की तलब हो तो नजरें जमाये रखिये क्युकी नक़ाब हो या नसीब सरकता जरूर है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
1.दूरिया होते हुए भी सफर वही रहेगा दूर होते हुए भी दोस्ताना वही रहेगा बहुत मुश्किल है ये सफर जिंदगी का अगर आपका साथ होगा तो एहसास वही रहेगा
2.भूली हुई सुबह हूँ मुझे याद कीजिये तुम से कहीं मिला हूँ मुझे याद कीजिये
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.इन आँखों की बात जो बयां होती तो आपका प्यार आज हमारी पहचान होती छोड़ देते हम भी इस जहाँ को अगर तेरे दिल में जगह तमाम होती
2.मिट जायेगा गुनाहों का तसवउर इस जहाँ से अगर हो जाये यकीन की खुदा देख रहा है
3.सिर्फ चाहने से मुलाकात नहीं होती सूरज के होते रात नहीं होती हम जिसे चाहते है जान से भी ज्यादा सामने होते है पर बात नहीं होती
4.तस्वीर मैंने मांगी थी शोखी तो देखिये एक फूल उसने भेज दिया है गुलाब का
5.ठुकरा दिया है जिसके लिए इस जहाँ को या रब वो मेरा दिल ना दुखाये तमाम उम्र
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.दिल से तेरा ख्याल ना जाये तो क्या करू तू ही बता तू याद आये तो क्या करू हसरत ये है की एक नजर तुझे देखू मगर किस्मत वो लम्हा ना लाये तो क्या करू
2.कहीं तो मिलेगी मोहब्बत की मंजिल ये दिल का मुसाफिर चला जा रहा है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
1.तिनको से खिलते ही रहे आशियाने में हम आया भी और गया भी जमाना बहार का
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.खुदा करे की नया साल आपको रास आ जाये जिसे आप चाहते है वो आपके पास आ जाये आप सारा साल कुंवारा ना रहे आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये
2.इतनी शिद्दत से तो बरसात भी कम कम बरसे जिस तरह आँख तेरी याद में चम चम बरसे मिनतें कौन करे एक घरोंदे के लिए कह दो बादल से बरसता है जाम जाम बरसे
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.सिर्फ देखके किसी को दिल की बात नहीं होती मुलाकात हो फिर भी कभी बरसात नहीं होती जानती हूँ मैं कभी तुम्हारी ना बन पाऊँगी फिर भी इस दिल में कभी रात नहीं होती
2.जरुरी तो नहीं जीने के लिए सहारा हो जरुरी तो नहीं हम जिनके है वो हमारा हो कुछ कश्तियाँ डूब भी जाती है जरुरी तो नहीं की हर कश्ती का कोई किनारा हो
3.हजार चेहरों में उसकी मोहब्बते मिले मुझको पर दिल की जिद थी अगर वो नहीं तो उस जैसा भी नहीं
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.बिछड़े हुए लोगो पे तरस खाओ किसी दिन ऐसे हो जाये की ना याद आओ किसी दिन सावन के बिना जैसे हो जाती है बारिश ऐसे ही मेरे पास चले आओ किसी दिन
2.है तुम्हारी वफाओ पे मुझको यकीन फिर भी दिल चाहता है मेरे दिल नशीन यूँ ही मेरी तसल्ली की खातिर जरा मुझको अपना बनाने का वादा करो
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.तन्हा जब दिल होगा आपको आवाज दिया करेंगे रात में सितारों से आपका जिक्र किया करेंगे आप आये या ना आये हमारे ख्वाबो में हम बस आपका इंतजार किया करेंगे
2.रास्ते में पत्थरों की कमी नहीं है मन में टूटे सपनो की कमी नहीं है चाहत है उनको अपना बनाने की मगर उनके पास अपनों की कमी नहीं है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
अरमान शायरी,Armaan Shayari,Armaan shayari,islamic Armaan shayari,Armaan sher,Armaan shayari 140,Armaan shayari allah,Armaan hai aapki shayari,Armaan shayari birthday,Armaan shayri best,Armaan bhari shayari,Armaan shayari collection,Armaan shayari dosti,Armaan shayari dost,shayari Armaan dil se,Armaan shayari english,Armaan e shayari,Armaan shayari for exam,eid Armaan shayari,Armaan shayari for best friend,Armaan shayari for husband,Armaan shayari fb,Armaan shayari for love,Armaan ghazal shayari,Armaan shayari for girlfriend,Armaan shayari for gf,Armaan shayari for girlfriend in hindi,Armaan shayari hindi sms,Armaan hai shayari,Armaan hai shayri,Armaan shayari in hindi,Armaan shayari in urdu,Armaan shayari in hindi for girlfriend,Armaan shayari images,Armaan ki shayari,Armaan karo shayari,Armaan karna shayari,Armaan khuda shayari,Armaan shayari love,Armaan ke liye shayari,Armaan shayari message,Armaan shayari msg,Armaan mangna shayari,Armaan shayari new,new Armaan shayari in hindi,Armaan shayari for night,Armaan good night shayari,Armaan shayari on facebook,Armaan shayari on birthday,Armaan sher o shayari urdu,Armaan sher o shayari sms,Armaan par shayari,Armaan qabool shayari,quran Armaan shayari,Armaan me yaad rakhna shayari,Armaan mein yaad rakhna shayari,ramzan Armaan shayari,Armaan shayari sms hindi,Armaan shayari sms urdu,Armaan shayari two line,Armaan heart touching shayari,top Armaan shayari,Armaan shayari in urdu for facebook,Armaan sher o shayari urdu,Armaan shayari in hindi urdu,shayari Armaan for you