Judai Shayari_जुदाई शायरी
Judai Shayari जुदाई शायरी
1.कितना भी चाहो ना भूल पाओगे हमें जितनी दूर जाओगे नजदीक पाओगे हमें मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी मगर क्या सांसो से भी जुदा कर पाओगे हमें
2.आप को पाकर अब खोना नहीं चाहते इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते ये आलम है हमारा आप की जुदाई में आँखों में है नींद पर सोना नहीं चाहते
………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतजार है जुदाई के बाद भी हमें तुझसे प्यार है तेरे चेहरे की उदासी कर रही है बयान दास्ताँ की मुझसे मिलने के लिए तू भी बेक़रार है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.ये कैसी जुदाई है जिसने हमें शायर बना दिया ये कैसा गम है जिसने हमें बेबस बना दिया सोचा नहीं था जुदा हो जाओगे हमसे कभी करते भी क्या जब आप ने ही गैर बना दिया
2.दिल तो है जो सिर्फ तुझ पे ही मरे जा रहा है तेरी याद में तेरी तस्बीह किये जा रहा है अब तो ये जुदाई का गम हमसे सहा नहीं जा रहा है और एक तू है जो दूर रह कर हमें तड़पाये जा रहा है
3.चाँद की तरफ देख के फरियाद मांगते है हम जिंदगी में बस तेरा प्यार मांगते है भूल के भी कभी मुझसे दूर मत जाना हम कौनसा तुझसे तेरी जान मांगते है
………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.आपकी याद दिल को बेक़रार करती है नजर तलाश आपको बार बार करती है गिला नहीं जो हम है दूर आपसे हमारी तो जुदाई भी आपसे प्यार करती है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.जिंदगी कितनी खूबसूरत होती अगर तेरी चाहत अधूरी ना होती कुछ उलझने कुछ मजबूरियां होती बेशक मगर प्यार में इतनी दूरियां ना होती
2.तुम्हारा दुःख हम सह नहीं सकते भरी महफ़िल में कुछ कह नहीं सकते हमारे गिरते हुए आंसूओ को पढ़ कर देखो वो भी कहते है की हम आपके बिना रह नहीं सकते
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
1.जुबान खामोश आँखों में नमी होगी यही बस एक दास्ताँ जिंदगी की होगी भरने को तो हर जख्म भर जायेगा लेकिन कैसे भरेगी वो जगह जहाँ उसकी कमी होगी
2.दिल तो करता है जिंदगी को किसी कातिल के हवाले कर दू जुदाई में यूँ रोज रोज का मरना मुझे अच्छा नहीं लगता
3.सजा ना दो मुझे बेक़सूर हूँ मैं थाम लो मुझको गमो से चूर हूँ मैं तेरी दुरी ने कर दिया है पागल सा मुझे और लोगो का कहना है की मगरूर हूँ मैं
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.जाने किस बात की मुझको सजा देता है मेरी हंसती हुई आँखों को रुला देता है एक मुद्दत से खबर भी नहीं तेरी कोई इस तरह भी क्या अपने प्यार को भुला देता है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.भूले है रफ्ता रफ्ता उन्हें मुद्दतों में हम किश्तों में खुदखुशी का मज़ा हमसे पूछिये
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.खूबसूरत है जिंदगी ख्वाब की तरह जाने कब टूट जाये कांच की तरह मुझे ना भूलना किसी बात की तरह अपने दिल में ही रखना खूबसूरत याद की तरह
2.तमन्ना से नहीं तन्हाई से डरते है प्यार से नहीं रुस्वाई से डरते है मिलने की चाहत तो बहुत है मगर मिलन के बाद की जुदाई से डरते है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तेरे बगैर अगर तू देख ले तो कभी तन्हा ना छोड़ती मुझे
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.नए कपडे बदल कर जाऊँ कहाँ और बाल बनाऊँ किस के लिए वो शख्स तो शहर ही छोड़ गया मैं बाहर जाऊँ किस के लिए मुद्दत से कोई आया ना गया सुनसान पड़ी है घर की फ़ज़ा इन खाली कमरों में नासिर अब समां जलाऊँ किस के लिए
2.ना वो आये और ना कोई उनका पैगाम आया इंतजार में आपने तड़पा कर हमें है रुलाया हमसे खता हुई अगर कोई तुम बता तो देते ऐसी भी क्या नाराजगी थी जो हमें आपने भुलाया
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.बिछड़ कर आपसे हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती लबों पर ये बनावट की हंसी अच्छी नहीं लगती कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचती हूँ अब की मुझको क्यों मेरी ये जिंदगी अच्छी नहीं लगती
2.जब छोटे थे हम तो जोर से रोते थे जो पसंद होता था उसे पाने के लिए आज बड़े है तो चुपके से रोते है जो पसंद है उसे भुलाने के लिए
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….1.मौत ने तो नहीं जिंदगी ने बहुत सताया है तुझे जितना भूले तू उतना ही याद आया है तू क्यों इस बात को अक्सर भूल जाता है बरसों मिन्नतों के बाद तुझे पाया है
2.ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे ये रूठे हुए लोग मुझसे मनाये नहीं जाते
3.तुम्हे जब कभी मिले फुर्सतें मेरे दिल से बोझ उतार दो मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.आज जरुरत है जिसकी वो पास नहीं है अब उनके दिल में वो एहसास नहीं है तड़पते है दो पल बात करने को शायद अब वक़्त हमारे लिए उनके पास नहीं है
………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
1.जुदा होकर भी जी रहे है मुद्दत से कभी दोनों ही कहते थे यूँ हो नहीं सकता
2.अब कौन से मौसम से कोई आस लगाये बरसात में भी याद ना जब उनको हम आये
……………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.लोग लेते है यूँ ही शम्मा और परवाने का नाम कुछ नहीं है इस जहाँ में ग़ुम के अफ़साने का नाम
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.तुम्हारे बाद ना तकमील हो सकी अपनी तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे
2.कट ही गयी जुदाई भी कब ये हुआ की मर गए तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.उसके बगैर आज बहुत जी उदास है जालिब चलो कहीं से उसे ढूंढ लाये हम
2.ना कोई इल्जाम ना कोई तंज़ ना कोई रुस्वाई मिली दिन बहुत होगये यारों ने कोई इनायत नहीं की
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.वो जाते जाते कह गए की अब हम सिर्फ ख्वाबों में आएंगे हमने कहा तू वादा तो कर जिंदगी भर के लिए सो जायेंगे
2.जाने वाले दिल को पत्थर कर गए फिर किसी को देखकर दिल धड़का ही नहीं
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1. कैसे बयां करूँ अल्फ़ाज़ नहीं है दर्द का मेरे तुझे एहसास नहीं है पूछते हो क्या दर्द है मुझे मुझे दर्द ये है की तू मेरे पास नहीं है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.हो जुदाई का शबाब कुछ भी मगर हम उसे अपनी खता कहते है वो तो सांसो में ढली है मेरे जाने क्यों लोग उसे मुझसे जुदा कहते है
2.कदमो की दुरी से दिलों के फासले नहीं बढ़ते दूर होने से दिल के एहसास नहीं मरते कुछ कदमो के फासले ही सही हमारे बीच लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.उदास ना बैठो फ़िज़ा तंग करेगी गुजरे हुए लम्हों की सजा तंग करेगी किसी को ना लाओ दिल के इतना करीब क्यों की उसके जाने के बाद उसकी हर अदा तंग करेगी
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.कब रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे मिलना पड़ेगा आखिर कभी ज़रूर हमसे नजरें चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे
2.रात की तन्हाई में अकेले थे हम दर्द की महफ़िलो में रो रहे थे हम आप हमारे भले ही कुछ नहीं लगते पर भी आपके बिना बिल्कुल अधूरे है हम
3.सोच भी नहीं सकता एक पल भी दूर रहना तुमसे अगर तू भूल जाये तो टूट के बिखर जाऊ मैं
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.प्यार करते है तुमसे कितना कभी दिखा ना सके तुम क्या हो हमारे लिए ये कभी बता ना सके क्या हुआ जो आज तुम साथ नहीं हो फिर भी तुम्हारी किसी भी याद को भुला ना सके
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.सोच नहीं सकते एक पल भी दूर रहना तुमसे अगर तू भूल जाये तो टूट कर बिखर जाऊँ मैं कभी जन्नत भी मिले मुझे तेरे प्यार के बदले मोहब्बत की कसम वहां भी मुकर जाऊँ मैं
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.पाया तुमको तो हम को लगा तुमको खो दिया हम दिल पे रोये और ये दिल हम पे रो दिया क्यों इसके फासले हमें मंजूर हो गए कितने हुए करीब की हम दूर हो गए
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.चोरी चोरी हमसे तुम आ कर मिले थे जिस जगह मुद्दतें गुजरी पर अब तक वो ठिकाना याद है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.हमने माँगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए हम उनकी यादो के सहारे ही जी लेते पर वो भूल जाने की कसम दे गए
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.शाम से आज साँस भारी है बेकरारी ही बेकरारी है आपके बाद हर घडी हमने आप के साथ ही गुजारी है
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.याद में तेरी आहे भरता है कोई हर सांस के साथ तुझे याद करता है कोई मौत सच्चाई है एक रोज आनी है लेकिन तेरी जुदाई में हर रोज मरता है कोई
2.बड़ी मुश्किल से बना हूँ टूट जाने के बाद मैं आज भी रो देता हूँ मुस्कुराने के बाद तुझसे मोहब्बत थी मुझे बेइंतेहा लेकिन अक्सर ये महसूस हुआ तेरे जाने के बाद
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.लम्हा लम्हा ये वक़्त गुजर जायेगा जाने कब तू मुझसे बिछड़ जायेगा जी लेने दो मुझे इस एक पल में जिंदगी एक तुझसे बिछड़ कर ये दिल मर जायेगा
2.खुदा हमको कभी ऐसी जुदाई ना दे उनकी यादों से कभी हमको रिहाई ना दे दुआ करना दोस्तों मुझे ऐसी जन्नत ना मिले जहाँ से मेरा प्यार मुझे दिखाई ना दे
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.मिट चले मेरी उम्मीदों की तरह हर्फ़ मगर आज तक तेरे खतों से तेरी खुशबु ना गयी
2.सर्द रातों को सताती है जुदाई तेरी आग बुझती नहीं सीने में लगायी तेरी तुम जो कहते थे बिछड़ कर मैं सुकून पा लूंगा फिर क्यों रोती है मेरे दर पर तन्हाई तेरी
3.कोई अपना होता तो बिन कहे ही समझ लेता अब किसको बताऊ की क्या इस दिल में भूले बैठे है वो लोग जिन्हे अपना समझता हूँ कभी मिले तो दिल चीर के दिखा दू की क्या है इस दिल में
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.ज़माने से नहीं मैं तो तन्हाई से डरता हूँ प्यार से नहीं मैं तो रुस्वाई से डरता हूँ मिलने की उमंग बहुत होती है दिल में लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हूँ
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.शिकायत क्या करूँ दोनों तरफ गम का फ़साना है मेरे आगे मोहब्बत है तेरे आगे ज़माना है पुकारा है तुझे मंजिल ने लेकिन मैं कहाँ जाऊँ बिछड़ कर तेरी दुनिया से कहाँ मेरा ठिकाना है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है टूट कर फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है किसी के साथ दूर तक जाओ फिर देख अकेले लौट के आना कितना मुश्किल है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतजार है जुदाई के बाद भी हमें तुझसे प्यार है तेरे चेहरे की उदासी कर रही है बयान दास्ताँ मुझसे मिलने के लिए तू भी बेक़रार है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.लाजिम था की देखो मेरा रास्ता कोई दिन और तन्हा गए क्यों अब रहो तन्हा कोई दिन और
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.दिल तो है जो सिर्फ तुझ पे ही मरे जा रहा है तेरी याद में तेरी तस्बीह किये जा रहा है अब तो ये जुदाई का गम हम से सहा नहीं जा रहा है और एक तू है जो दूर रह कर हमें तड़पाये जा रहा है
2.चाँद की तरफ देख के फरियाद मांगते है हम जिंदगी में बस तेरा प्यार मांगते है भूल के भी कभी मुझसे दूर मत जाना हम कौनसा तुझसे तेरी जान मांगते है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.हमने माँगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए हम उनकी यादो के सहारे ही जी लेते पर वो भूल जाने की कसम दे गए
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.दिल के सेहरा में कब आलम-ऐ-तन्हाई है जब भी देखा तेरी तस्वीर नजर आई है
………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.जा चुके है सब और वही ख़ामोशी छायी है पास है हर और सन्नाटा तन्हाई मुस्कुराई है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता आशिक़ी सीखनी हो तो सीखो हमसे हमें पता है मोहब्बत का मतलब पाना नहीं होता
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………
1.तुझसे बिछड़ के हम भी मुक़द्दर के हो गए फिर जो भी दर मिला है उसी दर के हो गए
2.बंद था दरवाजा भी और घर में भी तन्हा था मैं तूने कुछ मुझसे बोला था या आप ही बोला था मैं
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.ना रूठना हमसे हम मर जायेंगे दिल की दुनिया तबाह कर जायेंगे प्यार किया है हमने कोई मजाक नहीं दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे
2.तुझसे दूर अब हम जा नहीं सकते तुझसे प्यार कितना है ये हम बता नहीं सकते हमें मालूम है ये जिंदगी चार दिन की है लेकिन तेरे बिना ये चार दिन हम बिता नहीं सकते
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है मैं तुझसे दूर कैसा हूँ तू मुझसे दूर कैसी है ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.जब कभी दिल को वो रिहाई देगा मेरे अंदर कोई तूफान सुनाई देगा उससे मिलते ही एहसास हुआ था मुझको यही वो शख्स है जो लम्बी जुदाई देगा
2.कैसा सितम है आपका ये की रोने भी नहीं देते करीब आते नहीं और खुद से जुदा होने भी नहीं देते
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.ए दोस्त हमको साथ इतना दो की हद ना रहे मगर ऐतबार भी इतना करना की शक ना रहे हमसे वफ़ा इतनी करना की कभी बेवफाई ना हो और दुआ बस इतनी करना की कभी जुदाई ना हो
2.मैंने रब से कहा वो छोड़ के चली गयी मुझे पता नहीं उसकी क्या मज़बूरी थी रब ने कहा इसमें उसका कोई कसूर नहीं ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी
3.रहना चाहते थे साथ उनके पर इस ज़माने ने रहने ना दिया कभी वक़्त की ख़ामोशी में खामोश रहे तो कभी उनकी ख़ामोशी ने कुछ कहने ना दिया
………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
1.चाँद की जुदाई में आसमान भी तड़प गया उसकी एक झलक पाने को हर सितारा तरस गया बादल के दर्द को क्या कहूँ चाँद की याद में वो हँसते हँसते बरस गया
2.ऐ खुदा कैसी ये जुदाई है हर मोड़ पर तन्हाई है कैसे जिएंगे हम उनके बिना हर तरफ रुस्वाई है
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
जुदाई शायरी, शायरी जुदाई की, शायरी जुदाई के, शायरी जुदाई का, judai shayari and sms, judai ke aansu shayari, shayari about judai, judai bhari shayri, judai shayari 140 character, judai shayari download, judai dosti shayari, judaai dard shayari, dost ki judai shayari, judai ka ehsaas shayari, judai shayari facebook, judai shayari for friends, judai shayari for girlfriend, judai shayari for husband, judai ghazal shayari, gam e judai shayari, judai shayari hindi 140, judai shayari hindi sms, judai shayari in hindi 140, judai shayari in hindi for girlfriend, shayari judai ki, shayari judai ki lambi, judai shayari love, judai mohabbat shayari, judai maut shayari, hindi mai, hindi me, judai shayari new, nice judai shayari, judai shayari on facebook, judai shayari on fb, judai shayari on love, judai sher o shayari, judai shayari quotes, judai romantic shayari, judai shayari sms hindi, sad, judai shayari two line, judai heart touching shayari, ye judai shayari